750 90

आपका blog search engine में पहले page में rank क्यों नहीं कर रहा

Blog-first-page-par-rank-kyo-nahi-kar-raha
Blog ranking




इसके बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें मुख्य कारण SEO (search engine optimization) भी हो सकता है। यदि आपने SEO अपने blog पर सही तरीके से नहीं किया है, तो इस कारण आपका blog या website  Google search engine में rank नहीं करता । बहुत से लोग इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। जिससे वो artical तो post करते रहते हैं । लेकिन उनका post google में ranking नहीं करता।


हम जब भी किसी post का seo करते है तो यह search engine में high rank के लिए use किए जाने वाले method को follow करते है।


किसी भी blog को google में rank करने के लिए  On Page SEO तो जरूरी होता ही है, इसके अलावा भी बहुत से factors को google ध्यान में रखकर post की ranking करता है। आपका blog search engine में rank क्यों नहीं कर रहा । हमें किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए।  Ex. Backlinks, domain authority, social media signals ,off Page SEO.


आपके blog post कि contant quaility high होनी चाहिए। इसके साथ ही unique होनी चाहिए।  ऐसा होना चाहिए। जिससे search engine आसानी से target keyword को seaech कर सके।


Blog के लिए क्यों जरूरी है SEO?


हमने आपको हमारे पिछले post में बताया कि SEO क्या है, अगर आपने नहीं पढ़ा तो आप इस link... के जरिए seo क्या है , कितने प्रकार के seo होते हैं । उन seo में क्या- क्या आता है । पूरी complete information दे रखी है। आप अगर नए blogger है , और SEO ( search engine optimization) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस link में दी हुई post को जरुर पढ़े।👇


  1. SEO क्या है? What is SEO?
  2. On Page SEO, Off Page SEO क्या है?
  3. Blogging शुरू करने के लिए कहां पर invest करें?
  4. Blogging for beginner's
  5. 5 best make money survey site that actually pays in hindi


आपका blog search engine में पहले page में rank क्यों नहीं कर रहा



तो अब इस post में हम जानते हैं कि SEO ( search engine optimization) एक blog या website के लिए , उसे rank कराने के लिए , अपनी website या blog पर traffic बढ़ाने के लिए क्यों और कितना जरुरी है।


यदि आपने एक अच्छी website या blog तो बना लिया।
और आपका topic, contant भी unique और high quality का है। और उसे publish कर दिया । लेकिन यदि आपने SEO (search engine optimization) अपने blog पर optimize नहीं किया । तो आपका blog या website किसी काम की नहीं। क्योंकि आपका artical लोगो तक पहुंचेगा ही नहीं तो आपके blog या website बनाने का कोई फायदा ही नहीं होगा।

यानि अगर आप SEO (search engine optimization) को use ही नहीं करोगे तो कोई यदि उस keyword को search कर रहा है,जिसके ऊपर आपने बहुत अच्छा आर्टिकल लिख रखा है। बिना seo के search engine आपके contant को शो नहीं कर पायेगा। क्योंकि आपका contant search engine के database में store नहीं है। इस कारण आपके blog पर traffic नहीं आयेगा । और नाही आपकी website या blog के contant को कोई पढ़ पाएगा।

इसलिए जरूरी है कि आप अपनी website या blog पर seo का इस्तेमाल करे। Seo को use करना इतना मुश्किल भी नहीं है।अगर आप उसे अच्छे से समझते है तो आप आसानी से कर सकते हो। और blog की ranking को बढ़ा सकते हो। थोडा time लगेगा। लेकिन धीरे धीरे traffic बढ़ने लगेगा।


















Blogging for beginners complete guide make money in Hindi

Blogging for beginner's

How-to-start-blogging-in-hindi, blogging-for-beginners-in-hindi
Blogging for beginner's

Hello friends , आज हम आपको ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी देंगे। यदि आप न्यू blogger है तो आपके लिए यह आर्टिकल artical बहुत फायदेमंद है ,यहां complete guide किया जाएगा। की आपको blog कैसे बनाना है , उनमें किन -किन बातो का ध्यान रखना होगा। आपको connent कैसे सिलेक्ट करना चाहिए। 

Blogging for beginners complete guide make money 


यहां पर आपको हम complete guide करेंगे। जिसमे आप Blogging हर  एक concept के बारे में पूरे detail में जानोगे। इस article में, SEO, Blogger(BlogSpot), WordPress, Google AdSense, earning के बारे में जानेंगे।

तो चलिए जानते है शुरू से ब्लॉगिंग blogging के बारे में यहां पर हम ब्लॉगिंग के सारे doubt clear करेंगे ।जो हर एक blogger को होती हैं।

Blogging क्या है ।

How to start blogging in hindi
 

सबसे पहले जानते है कि ब्लॉगिंग क्या है । और हम इससे कैसे पैसे कमा सकते है।

Blogging एक ऐसा प्लेटफार्म है ।जहा पर अपने artical लिखने के साथ अपनी felling भी शेयर कर सकते हो।
एक bolgger को ऐसा कंटेंट सिलेक्ट करना चाहिए जिसमें उसको intrest हो ।उसकी पूरी नॉलेज हो।

आप अपना blog blogger.com (blogspot)  या wordpress किसी पर भी बना सकता हैं।

यहां पर फ्री में blog बना सकते हो। आपको domain blogspot होता है । और आप अपनी website का कोई अलग domain name रखना चाहते हो तो आप उस domain name को buy कर सकते हो।

ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जहां से आप domain name buy खरीद सकते हो। Ex. Godaddy । ये बेस्ट वेबसाइट है । जहा से आप domain name buy कर सकते हो।साथ ही यहां से आप hosting भी के सकते हो।

अगर आप Online money earn करना चाहते हो तो blogging बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसमें आपकी earning आप पर depand करती है कि आप कितनी मेहनत करते हो। इसमें आपकी मेहनत बिल्कुल बेकार नहीं जाएगी।


Copy paste बिल्कुल ना करें।


आप जब भी post या artical लिखे । तब आप अपना खुद का आर्टिकल तैयार करे । ख़ुद लिखे । दूसरों के artical का copy करके अपने blog में paste ना करे।
Contant copyright बिल्कुल भी नही होना चाहिए।
अगर आप copy paste करते है तो google adsence आपको approval नहीं देगा।




Blogging for beginner's


Blogging से एक mahine में $100  कैसे कमाए?


blogging शुरू करने से पहले, आपने सोचा होगा कि आप blogging से अच्छा खासा कमा सकते हो आप अपने blog से $100 आसानी से कमा सकते हो, तो ये कोई गलत भी नहीं है। और नहीं impossible ।

लेकिन उसके लिए आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना होगा।सबसे पहले तो आपकी post बिल्कुल unique होनी चाहिए।

दूसरा की आपके blog पर traffic आना चाहिए।तभी आप अच्छी income कर सकते हो।

Traffic कहां से आएगा? 


अब आपके में ये सवाल होगा कि traffic कैसे आएगा।
तो आपको बता दे कि traffic लेने के लिए आपको अपने blog को सोशल मीडिया (social media ) share करना होगा। Facebook, twitter, whatsapp, और quora.com । जितना ज्यादा आप शेयर करेंगे । उतना ही लोगो तक आपका blog पहुंचने में आसानी होगी । और आपके ब्लॉग का traffic बढ़ेगा।
 
जब आपकी website search engine पर rank करती हैं। तो आपके blog पर viewers अपने आप आएंगे। और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर traffic बढ़ेगा।

SEO 


अगर आप search engine से Google से अपने ब्लॉग पर traffic लाना चाहते हो तो यह traffic SEO से आयेगा। SEO (search engine optimization) क्या है? यदि आप जानना चाहते हो तो आप ☝️ इस link पर click करे।
यहां पर हमने seo के बारे में पूरी जानकारी दे रखी हैं। कि seo क्या है, यह कितने प्रकार का होता है । इसे आप अपने blog या website पर कैसे optimize कर सकते है।


रोज कितने artical लिखना है।


अब बात ये आती हैं कि हमें रोजाना कितने पोस्ट लिखने है ।तो आपको रोज 2 से 3 artical post करने है । क्योंकि आपका blog नया है ।तो आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी।

Wordpress 


दुनिया का सबसे popular और बढ़िया Blogging platform है wordpress। यह एक open source softwere हैं, जो कि website बनाने के लिए use किया जाता हैं। इसमें बहुत सारे plugins और फीचर्स है। जो bloggers को काफी help करता है । अपनी अच्छी सी वेबसाइट बनाने में। अगर आप blogging में अपना career बनाना चाहते हो तो वर्डप्रेस wordpress सबसे best platform है ।


हमारे artical में आपको पूरी detail में information दी जाती है । जिससे blogger चाहे नया हो या पुराना वो आसानी से एक sucessful blogger बन सकता है। यहां पर simple भाषा में सबकुछ समझाया गया । यदि आपको कोई doubt या question हैं तो आप हमें जरूर comment के जरिए पूछ सकते हो। धन्यवाद ।




   








5 best make money survey site that actually pays in hindi

5 best survey site that actually pays in hindi


Make money survey



Online survey में प्रश्नावली (questionaire ) होती हैं, जिन्हे आपको पूरा करना होता है यानि आपको उन प्रश्नों के उत्तर answer देने होते हैं, आपको answer देने के लिए
Option पर tick करना होता है।
ये survey companies के द्वारा लोगो की अपने प्रोडक्ट के प्रति क्या राय है यह जानने के लिए सर्वे किए जाते हैं।
ये कंपनियां उन survey के बदले पैसे भी देती है।
जिन्हे paid survey कहा जाता है।

Earn money online genuiue in hindi


     एक और महत्वपूर्ण जान का री की सभी online survey website सही नहीं होती है फ्रॉड भी होती हैं जो आपसे सिर्फ सर्वे करवा लेंगी । लेकिन आपको उसके पैसे नहीं देगी । ऐसी website सिर्फ लोगो को पैसे कमाने के नाम पर बेवकूफ बनाती हैं।
 हम आपको कुछ genuiue survey site बताएंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हो।


    यहां पर में जो भी सर्वे वेबसाइट बताऊंगी वो real हैं और इससे मैंने काफी earning की है । तो आप अगर आप इन website पर survey पूरे करते हो ।तो आपको पैसे मिलेंगे ।


1. The panal station -


      No 1 survey site जिससे आप सर्वे fill करके आसानी से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हो। सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर्ड registred होना होगा ।उसमें आपको कुछ detail fill करनी होगी ।जैसे कि आपका name, age, date of birth , city आदि। ये deatil भरने के बाद आपको वहा रेफरल referral code डालना होगा -

 referral code D1A1A45D43699076A4E4955654B30D70  starting bonus of 500 points.



☝️इस code को आपको आप यहां से copy करके वहा paste करिए ।


यदि आप इस code को यहां copy करके वहा paste करते है तो आपको 500 point मिलेंगे ।

यदि आपके पास कोई और referral code है तो आप यहां पर वह कोड डाल सकते है  जिससे आपको bonus point मिलेंगे।
उसके बाद आप उस website पर रजिस्टर्ड हो जाओगे ।


2. zippy opinion -


 दूसरे नंबर पर है zippy opinion ये सर्वे साइट भी भरोसेमंद है। अगर आप यहां पर survey complate करते है तो आपको पैसे जरुर मिलेंगे । यहां पर आप regeistred होते है तो आपको joining bouns भी मिलता है ।आप यहां पर प्रोफ़ाइल complete करते है, तो उसके पैसे भी आपको यहा मिलते है।
यहां पर सर्वे करके जो points कमा होते है ।आप उनको flipkart  ,amazon vochers में रिडीम कर  सकते हो।



https://members.avidestal.com/panelistnw.html#/sign-in/eyJpdiI6ImdZeUdxN1JFYXYwTUhQMW9CSUR5eHc9PSIsInZhbHVlIjoidWhaWnIxMTBxd25leHdOaEN1cnF1Zz09IiwibWFjIjoiNGVjOTI5NjU1YzFmMDNjMzJlM2E4MTFhZWNhOWYwZjVjZTc3NWZiNmQwMDNkMjUwNDc0YjY2MTg2Y2YyMDQyNCJ9?s=BEAUTYTIPS41

☝️इस लिंक को आप यहां से कॉपी करके google पर पेस्ट करे ।
आप उस वेबसाइट पर पहुंच जाओगे। फिर अपना account create करिए।


3. Telly pulse-


Telly pulse survey साइट भी बिलकुलgenuiue है ।
यहां पर पहले आपको अपनी प्रोफाइल complete करनी होगी ।जिससे आपको ज्यादा सर्वे मिलने के chance होते  है। आप यहां अपने points को filpkart vochers ,book my show  में redeem कर सकते हो।


4. Rakuten Insight survey -


 Rakuten insight survey भी बहुत अच्छी survey site है, इसमें आपको सर्वे आपकी प्रोफाइल के अनुसार आते है।और आप यहां सबसे खास बात यह है कि इस वेबसाईट पर जो सर्वे आते हैं । जितने points के होते है इतने ही पैसे होते है । यानि points=rs  । आप यहां अपने points को patym, amazon voucher ,flipkart voucher में redeem करवा सकते हो।


5. Paidview point-


 ये भी एक अच्छी survey site है , यहां पर आपकी profile ले related survey आते है , अगर आप उनको कंप्लीट करते है, तो आपको पॉइंट्स मिलते है , जिन्हे आप redeem कर सकते हो।

यहां पर आपको जो भी survey website बताई जा रही है , वो सभी genuiue है । अगर आपको सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इन website पर कमा सकते हो। इन website से मैंने सर्वे करके पैसे कमाए है ।

 आपको हमारा blog कैसा लगा आप कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें पूछ सकते हो।


Earn money online genuine in hindi

Online earning ke 6 genuine tarike



Earn money online

Internet पर पैसे कमाने के बहुत से कई तरीके हैं,और सभी लोग कुछ एक्स्ट्रा कमाना earn करना चाहते है, full time job के साथ कुछ अलग से भी कमाना चाहते है । और आज की बढ़ती मेहगाई को देखते हुए जरूरी है, इंटरनेट पर ऑनलाइन earning के बहुत से तरीके मौजूद है । लेकिन सभी तरीके genuie नहीं होते । और कुछ fack भी होते है । जिससे सिर्फ हमारा time बेकार जाता है। हम आपको कुछ genuiue तरीके बताएंगे जिससे आप अच्छे से कमा सकोगे । 

ऑनलाइन पैसा कमाने के 6 तरीके

YouTube

youtube ऑनलाइन पैसे  कमाने  के लिए बेहतरीन विकल्प है।और ये  Genuine तरीके  में अगर कोई काम सबसे आसान और रोचक है तो वो है youtube ।
यूट्यूब पर हम वीडियो channal बनाए। उस पर आप वीडियो बनाकर  उन्हें अपलोड कर सकते हैं।आप वीडियो कोई भी बना सकते जिसमें आपकी रुचि हो ।recipe ,teaching, fuuny video या टेक्नोलॉजी से संबधित हो।जिसमे की इन दिनों vblog और टेक्नोलॉजी ,हेल्थ बहुत जोरो पर है  , youtube  से कमाना पहले बहुत आसान था लेकिन अब यूट्यूब के कुछ rules है । जिन्हे आपको फॉलो करना होगा।youtube में थोडा धेर्य  रखना जरुर पढता है, लेकिन online कमाई में इससे बेहतर कोई विकल्प मुझे नहीं लगता है कि इससे बेहतर कुछ और है।youtube से अगर आपको earn करना है तो आपको थोड़ी मेहनत ककरने के साथ आपको अपना समय भी देना होगा।

Facebook

Facebook फेसबुक से भी पैसे कमा सकते हैं। फेसबुक पर आप पेज बना कर जिसमे बहुत लोग जुड़े है ,तो भी आप किसी प्रोडक्ट का ad कर मनी earn कर सकते है ।
अगर हमारे पास  हमारा खुद का facebook का कोइ ऐसा  पेज है, जिसमे बहुत लोग जुड़े है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग affilliate marketing करके आप अच्छी earning कर सकते है।इसके लिए आपके पेज पर followers होने चाहिए। 
दूसरा तरीका आप facebook पर ग्रुप बनाकर उसमें बहुत सारे  user को जोड़ कर भी प्रोडक्ट को सेल sell , प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते है ।और पैसे कमा सकते है।
यदि आपके पास फेसबुक के ऐसे page या group है जिसमें आपके 10000 members/ like है, तो आप किसी brand, picture ads, video ads को पेज पर share करके direct paid promation कर सकते हैं। अगर आपके million likes में है ,तो एडवरटाइजर खुद आपसे contact करेंगे।

Survey 

आप online survey करके भी पैसे कमा सकते हैं।
 बहुत सी International Company होती है, जो Product के बारे में लोग क्या राय रखते है ? उन्हें Product में क्या पसंद है ? इस्तेमाल के बाद Product कैसा रहा ?इन चीजों को जानने के लिए कंपनिया Online Survey Sites से Contact करती है जिसके बाद अपने Product का सर्वे करवाती है बदले में Survey करवाने के पैसे भी देती है।
ये जाने के लिए लोगो से सर्वे करते है। और बदले में reward , vochers या ऑनलाइन patym कैश देते है।
ये पार्ट टाइम इनकम का अच्छा सोर्स है । इसमें आप 1 से2 घंटे काम करके अच्छी earning कर सकते है । 

Blogging

अगर आप आर्टिकल लिखने के शौकीन या आपको किसी topic पर लिखना अच्छा लगता है तो ब्लॉगिंग आपके लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा विकल्प है । अगर आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिटर्स आते है तो आप गूगल एडसेंस से कमाई कर सकते है । आप अपना आर्टिकल bolgger.com या wordpress .com पर लिखकर पब्लिश कर सकते है । आप अपना आर्टिकल किसी भी intresting topic पर लिख सकते हैं। Ex. Recipe, teching , टेक्नोलोजी से रिलेटेड , ट्रैवल गाइड और बहुत से टॉपिक है , जिनके ऊपर आप आर्टिकल लिख सकते है।

Photography

Photography (फोटोग्राफी) में भी आप काफी अच्छी earning कर सकते हो। जिन लोगो को फोटोग्राफी के शौकीन है , या जिन लोगो की हॉबी है । उनके लिए online पैसा कमाने का अच्छा मौका है। Internet पर बहुत सी websites है जहां पर आप images को सेल कर सकते हो। लेकिन आप जो फोटो उन वेबसाइट पर upload करना चाहते है, उसकी quailty अच्छी होनी चाहिए और वैसे भी आजकल के मोबाइल की कैमेरा क्वालिटी अच्छी होती है । तो आप आसानी से quality photo sell करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
  इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट बनाकर उस पर photo को sell करके online money earn कर सकते है।


Domain buy and sell


आप domain को खरीद कर उसे बेच कर भी अच्छी earning कर सकते हैं। Ex.जैसे आपने किसी नाम का domain buy किया है । और अगर इस डोमेन की किसीको जरूरत है । मतलब उसे वहीं domain का नाम चाहिए जी आपने खरीदा हुआ है । तो वह व्यक्ति आपसे से contact करेगा ।और आप उसे जितने में sell करना चाहते है , आप उसे कर सकते हो।तो ये काफी अच्छा जरिया है online money earn करने का।



आईपीएल से पैसे कैसे कमाएं 2023: आईपीएल मैच देखकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए बेहतरीन ऐप्स

आजकल आईपीएल IPL जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत ही बड़ा प्रचलन है। इस टूर्नामेंट के मैच देखने के बहुत से फैंस होते हैं, जो घर बैठे भी इ...