750 90

Blog kaise create kare step by step guide( ब्लॉग कैसे बनाए)

Blog kaise create kare step by step guide( ब्लॉग कैसे बनाए)




Hello friends, आपका हमारे blog में स्वागत है। आज हम ईस post में जानेंगे कि आप एक free blog कैसे बनाए। blog एक ऐसा platform हैं। जहां से आप internet पर अपने विचार , product selling, news को share कर सकते है। और यदि आप blog के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं । तो ये बहुत अच्छा platform हैं।


Blogging के लिए internet पर ऐसे ब हुत से platform है , जहां पर आप blog बना सकते हैं। इनमे blogspot.com , wordpress.org best हैं। New bloggers के लिए blogspot.com अच्छा है , ये बिल्कुल free होता है।और यदि आप investment केअर सकते हो तो आप wordpress.org बढ़िया है। इसमें आप आप domain name और web hosting को buy करना होता है।

अधिक जानें....




Wordpress.org एक self-hosted platform हैं। जो free blogging blogspot.com से सबसे अच्छा bloggers के लिए blogging platform हैं।


लेकिन यदि आप एक new blogger हैं तो आप free blogspot.com से start कर सकते हैं, क्योंकि कोई भी new blogger starting में invest नहीं करना चाहेगा। और blogspot एक बहुत ही पॉपुलर फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। आप बाद में wordpress.org में भी sift करके इसमें invest कर सकते हैं। एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते हैं।


तो इस post से हम जानेंगे कि free blogspot.com पर blog कैसे बनाते है, यहां पर उन सारी basic चीजों को बताएंगे, जो एक blogger को blog create करते वक्त करनी चाहिए।Blogging for beginners complete guide make money in Hindi

आपको blog create करने से पहले कुछ चीजों को पहले समझ लेना चाहिए ।


 सबसे पहले हम जानते हैं कि blogspot.com के बारे में तो blogspot.com एक free bolgging platform है , जिस पर आप free में blog create कर सकते हैं,  google run करता है ।

BlogSpot में उपयोग होने वाले images Picasa पर hosted होती है। Picasa, Google का ही एक part है।


अधिक जानें....







Blog kaise create kare step by step guide( ब्लॉग कैसे बनाए)


Blogspot पर free blog कैसे create करे step by step guide 


1. सबसे पहले आपको browser पर https://www.blogger.com type करके search करना होगा। उसे ओपन करे।
2. फिर Gmail Account से login करना होगा।
3. New blog पर click करे।
4.newblogपर click करने के बाद एक page open (create a new blog)। जिसमें आपको Title, Address,Template आदि को लिखना होगा।

 Title में आप अपने blog का जो topic है , उसका title लिखे। आप अपना blog कौनसे topic पर बना रहे हो।उससे संबंधित Title लिखे।

Address में आपको blog का url लिखना होता है। आप जो भी address में लिखेंगे को आपके blog का url होगा।

Template में आप एक अच्छा सा template select कर सकते हैं। Template को आप बाद में कभी भी change कर सकते हो।

5. इसके बाद आप create blog पर click करें।

अब आपका blog बन गया है। लेकिन अभी complete नहीं हुआ।


Blogspot new blog settings


Blog बनाने के बाद आपको इसमें settings करनी होती हैं। इसे set करना भी आवश्यक होता है।

1. Blog create करने के बाद आप अपने dashboard पर आ जाए।
यहां पर आप create a new post पर click करें ।अब आप यहां पर post लिख सकते है।

2. आप dashborad पर जाकर वहां pages पर क्लिक करके । Important page को create करे। जैसे - About, contact , privacy policie आदि।

3. इसके बाद आप dashborad पर layout पर click करें। एक page open होगा जिसमें आपको से करना पड़ता है।

सबसे पहले ऊपर Header option दिखेगा । उस पर click करें। आप यहां पर gadget को एड कर सकते हैं।
यहां पर आप अपने blog के हिसाब से set कर सकते है Header, Footer, side bar आदि।
 अब आपका blog set हो जायेगा।

अब आप post को लिख कर उसे publish कर सकते हो।

Google adsence को apply आप तब करे जब आपके ब्लॉग अच्छा traffic आने लगे । नहीं तो आपका ब्लॉग google adsence के लिए approve नहीं होगा। ऐसा नहीं है कि आपने पोस्ट लिख कर publish कर दिए और आपके ब्लॉग पर traffic एकदम से बढ़ जाएगा। थोडा time तो लगेगा।

लेकिन जैसे ही आपके ब्लॉग पर daily 500 to 800 views आने लगे तो आपको Google Adsence से Approvel जल्दी मिल जाएगा।


अब आप बढ़िया से post लिखना start कर दे। आप free blogspot.com से अपनी journey start कर  है। बाद में आप इसे wordpress.org पर sift कर सकते हैं। Wordpress.org एक professional Blogging platform हैं। अगर आप एक professional blogger बनना चाहते है तो आप बाद में आप blogspot.com से WordPress.org में अपने blog को shift कर सकते हो।


Friends अगर आपको हमारा blogspot पर blog कैसे create करें पसंद आया हो तो इसे facebook , twitter पर जरूर share करे। और हमें  subscribe करना ना भूले ।

















  

15 comments:

Thanks for visiting my blog...

आईपीएल से पैसे कैसे कमाएं 2023: आईपीएल मैच देखकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए बेहतरीन ऐप्स

आजकल आईपीएल IPL जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत ही बड़ा प्रचलन है। इस टूर्नामेंट के मैच देखने के बहुत से फैंस होते हैं, जो घर बैठे भी इ...