750 90

Google Adsense Approval nahi mil raha hai janiye kya he karan in Hindi

Google Adsense Approval nahi mil raha hai janiye kya he karan in Hindi



यहां पर हम आपको बताएंगे कि Fast Google Adsense से Approval कैसे करें। यहां पर हम आपको वो सभी tips और rules बताएंगे जो आपको follow करना चाहिए। बहुत से ऐसे blogger है, जिन्हे Google Adsense से Approval जल्दी नहीं मिलता या मिल ही नहीं रहा तो इसके पीछे क्या कारण हैं जानते हैं।

Google Adsense Approval कैसे कराएं।ये सवाल हरेक blogger के सामने होता है?
Google Adsense Approval nahi mil raha hai janiye kya he karan
एक blogger को Google Adsense से जल्दी Approval लेने के लिए google adsense के Rules को follow करना होगा । यानि google adsense की terms and condition को ध्यान से पढ़े। और उन्हें follow करें। तो चलिए जानते हैं , किन कारणों से आपको Google Adsense Approval नहीं मिल रहा।






  1. Blogging for beginner's complete guide in Hindi
  2. Blogging में कहा पर invest करे
  3. What is SEO ? SEO क्या है?
  4. आपका blog search engine में rank क्यों नहीं कर रहा? 
  5. Blog कैसे create करें step by step guide




1. Copyright Content - 


बहुत से नए blogger ये गलती कर बैठते हैं। दूसरों के blog के Artical को copy करके अपने blog पर paste करते हैं। जो कि Adsense के rules के विरूद्ध है। जिसके कारण उन्हें approval नहीं मिलता, क्योंकि ये content copyright है। और copyright content से आपको कभी भी approval नहीं मिल सकता । इसलिए जरूरी है कि आप खुद अपना artical लिखे । जिस टॉपिक का आपको अच्छा knowledge हो ।और  unique content लिखे। जिससे आपको Google Adsense से जल्दी Approval मिल जाएगा।

2. Important page create करें-


 एक blogger को blog बनाते समय ज़रूरी pages को जरूर बनाए। क्योंकि ये आपको Google Adsense से Approval के लिए बहुत ज़रूरी होता है। Google Adsense Approval देने से पहले आपके blog के जरूरी pages को check करता है । आपको adsense में apply करने से पहले उन आवश्यक pages को बना लेना चाहिए जैसे- About, contact us, tearms & condision, privacy policy, sitemap etc. अपने blog या website में ज़रूर बनाए इन pages को। इनके बिना आपको adsense से approval नहीं मिल सकता।

3. 6 महीने बाद adsense के लिए Apply करे।


अक्सर नए blogger ये गलती कर देते हैं। नया blog बनाते ही तुरंत Adsense के लिए Apply कर देते हैं। जो को सही नहीं है । वैसे तो Google Adsense को policy के अनुसार 6 महीने पुराना होना चाहिए आपका blog । आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा post होनी चाहिए
। उन पर अच्छे visitors आना चाहिए। जिससे approval जल्दी मिल सके।अपने blog को अच्छे से manage करिए। कोशिश करे आप daliy post को publish करे। तो आपको जल्दी approval मिल जाएगा।

4. Copyright Image को use ना करें-


Blog में अपने post को और अच्छे से समझाने के लिए , उसे अच्छे से दिखाने के लिए  Images को use करते है । जिससे आपका ब्लॉग भी पढ़े तो उसे समझने में आसानी हो। लेकिन नए blogger को ये knowledge नहीं होता है । उसे किस तरह की images को use करना चाहिए । आप जब भी कोई image को अपने blog पर use करना चाहते हैं तो आपको free images को use करना चाहिए। जो कि copyright नहीं होती।

5. ज्यादा से ज्यादा Post को लिखे -


 Google Adsense से Approval लेने के लिए आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा post का होना जरूरी है । कोशिश करे की आप daily 2 से 3 post लिखे । जिससे आप जल्दी से approval ले सकते हो। ध्यान रहे कि आपका कंटेंट unique होना चाहिए । कहीं से copy किया हुआ नहीं हो। आपका ख़ुद का लिखा हुआ content होना चाहिए ।

6. Blog Design (Theme)


Blog में सबसे बड़ा mistake लोग Theme select करने में कर देते है। जिससे Adsense से Approval नहीं मिलता। Blog में ज्यादा over optimize करने से approval मिलने में problem आ जाती हैं। जैसे लोग अपने blog अच्छा बनाने में heavy theme को use करते है। जिसके कारण blog load होने में slow हो जाता है।

Blog के लिए simple और clean design वाले theme को use करे।theme को select करते वक्त आपको कुछ point को ध्यान में रखना चाहिए।

Professional
Responsive
Attractive

Theme कि design ऐसे करें जिससे blog की fast loading speed हो।

7. Sitemap all search engine पर submit करें।


Adsense में apply करने से पहले blog sitemap search engine पर जरूर सबमिट करें। आप sitemap को submit blog के बनाते ही कर सकते है। जिससे आपको approval मिलने में आसानी होगी।


8. Broken links check करें-


Blog submit करने से पहले ध्यान रखे कि आपके blog में broken link नहीं होनी चाहिए । जैसे - यदि कोई link या button पर click करता है तो  404 error नहीं show होना चाहिए। आपने देखा होगा कई बार हम किसी site पर जाते है तो 404 error show होता है page open नहीं होता। तो ये broken link होती हैं।

आप आपकी website कि broken link को check कर सकते हैं इस site के जरिए - free broken link checker tool को use करके।


9. Real information submit करें-


आप जब भी Adsense form में अपनी information fill करे। तो अपनी real information fill करे। Real name, full address, mobile number।

10. Custom Domain buy करें-


Adsense से जलदी Approval चाहिए तो आपको custom Domain buy करना चाहिए इससे आपको approval आसानी से मिल जाता हैं। Custom Domain आपको top level का होना चाहिए । जैसे .com  .in .Org .net आदि।

Conclusion


जल्दी Adsense Approval पाने के लिए आप इस post में दिए गए सभी points को follow करें। इस post में हमने आपको बताया कि यदि आपको Google Adsense Approval nahi mil raha hai janiye kya he karan और आप कैसे Adsense से जल्दी Approval ले सकते हैं। तो आपको ये post कैसा लगा । यदि आप कोई प्रश्नन करना चाहते हो तो आप हमें comment के जरिए पूछ सकते हो। हम आपकी हेल्प जरूर करेंगे।



No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting my blog...

आईपीएल से पैसे कैसे कमाएं 2023: आईपीएल मैच देखकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए बेहतरीन ऐप्स

आजकल आईपीएल IPL जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत ही बड़ा प्रचलन है। इस टूर्नामेंट के मैच देखने के बहुत से फैंस होते हैं, जो घर बैठे भी इ...