750 90

आपका blog search engine में पहले page में rank क्यों नहीं कर रहा

Blog-first-page-par-rank-kyo-nahi-kar-raha
Blog ranking




इसके बहुत से कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें मुख्य कारण SEO (search engine optimization) भी हो सकता है। यदि आपने SEO अपने blog पर सही तरीके से नहीं किया है, तो इस कारण आपका blog या website  Google search engine में rank नहीं करता । बहुत से लोग इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। जिससे वो artical तो post करते रहते हैं । लेकिन उनका post google में ranking नहीं करता।


हम जब भी किसी post का seo करते है तो यह search engine में high rank के लिए use किए जाने वाले method को follow करते है।


किसी भी blog को google में rank करने के लिए  On Page SEO तो जरूरी होता ही है, इसके अलावा भी बहुत से factors को google ध्यान में रखकर post की ranking करता है। आपका blog search engine में rank क्यों नहीं कर रहा । हमें किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए।  Ex. Backlinks, domain authority, social media signals ,off Page SEO.


आपके blog post कि contant quaility high होनी चाहिए। इसके साथ ही unique होनी चाहिए।  ऐसा होना चाहिए। जिससे search engine आसानी से target keyword को seaech कर सके।


Blog के लिए क्यों जरूरी है SEO?


हमने आपको हमारे पिछले post में बताया कि SEO क्या है, अगर आपने नहीं पढ़ा तो आप इस link... के जरिए seo क्या है , कितने प्रकार के seo होते हैं । उन seo में क्या- क्या आता है । पूरी complete information दे रखी है। आप अगर नए blogger है , और SEO ( search engine optimization) के बारे में जानना चाहते हैं तो इस link में दी हुई post को जरुर पढ़े।👇


  1. SEO क्या है? What is SEO?
  2. On Page SEO, Off Page SEO क्या है?
  3. Blogging शुरू करने के लिए कहां पर invest करें?
  4. Blogging for beginner's
  5. 5 best make money survey site that actually pays in hindi


आपका blog search engine में पहले page में rank क्यों नहीं कर रहा



तो अब इस post में हम जानते हैं कि SEO ( search engine optimization) एक blog या website के लिए , उसे rank कराने के लिए , अपनी website या blog पर traffic बढ़ाने के लिए क्यों और कितना जरुरी है।


यदि आपने एक अच्छी website या blog तो बना लिया।
और आपका topic, contant भी unique और high quality का है। और उसे publish कर दिया । लेकिन यदि आपने SEO (search engine optimization) अपने blog पर optimize नहीं किया । तो आपका blog या website किसी काम की नहीं। क्योंकि आपका artical लोगो तक पहुंचेगा ही नहीं तो आपके blog या website बनाने का कोई फायदा ही नहीं होगा।

यानि अगर आप SEO (search engine optimization) को use ही नहीं करोगे तो कोई यदि उस keyword को search कर रहा है,जिसके ऊपर आपने बहुत अच्छा आर्टिकल लिख रखा है। बिना seo के search engine आपके contant को शो नहीं कर पायेगा। क्योंकि आपका contant search engine के database में store नहीं है। इस कारण आपके blog पर traffic नहीं आयेगा । और नाही आपकी website या blog के contant को कोई पढ़ पाएगा।

इसलिए जरूरी है कि आप अपनी website या blog पर seo का इस्तेमाल करे। Seo को use करना इतना मुश्किल भी नहीं है।अगर आप उसे अच्छे से समझते है तो आप आसानी से कर सकते हो। और blog की ranking को बढ़ा सकते हो। थोडा time लगेगा। लेकिन धीरे धीरे traffic बढ़ने लगेगा।


















4 comments:

  1. Hi, this article is quite useful for me. Thanks for the points mentioned .. I will cross-check mine.

    As I am also running a blog, you can visit and share your views.
    https://www.thespecialstories.com

    ReplyDelete
  2. Nice. Seems your article is written after several study.

    https://www.readonlinetoday.com/

    https://www.teachershelpinghand.com/

    ReplyDelete

Thanks for visiting my blog...

आईपीएल से पैसे कैसे कमाएं 2023: आईपीएल मैच देखकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए बेहतरीन ऐप्स

आजकल आईपीएल IPL जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत ही बड़ा प्रचलन है। इस टूर्नामेंट के मैच देखने के बहुत से फैंस होते हैं, जो घर बैठे भी इ...