750 90

Affiliate Marketing For Beginners in Hindi

Affiliate Marketing : For Beginners


इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे।  आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है वह सबसे अधिक कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है। उस तरीके का नाम है Affiliate Marketing।

वैसे तो online अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि  Advertising, Services provide करना, किसी चीज़ को बेचना आदि। 

  • Affiliate Marketing क्या है ?
  • Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
  • Affiliate Marketing क्या है ? (एफिलिएट मार्केटिंग)


  • Affiliate Marketing,एक ऐसा तरीका है, जिसमे व्यक्ति अपने किसी source, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। अलग-अलग products के हिसाब से अलग-अलग commission होता है। यह commission sale का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी हो सकता है  कुछ भी हो सकते हैं, web hosting से लेकर कपड़ों या electronics 


Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?

जो company अपने products प्रमोट करना चाहती है, वह Affiliate Program offer करती है। अब कोई अन्य व्यक्ति जैसे कोई ब्लॉग या वेबसाइट owner उस program को  join करता है, तो company या organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है। अब अगले कदम में वह व्यक्ति अपने blog या website पर उस लिंक या बैनर को अलग-अलग प्रकार से लगता है। अब उस वयक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत से visitors आते हैं। जब भी कोई visitor उस link पर click करके affiliate program offer करने वाली कंपनी या organization की वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उसे commission देती है।

No comments:

Post a Comment

Thanks for visiting my blog...

आईपीएल से पैसे कैसे कमाएं 2023: आईपीएल मैच देखकर घर बैठे पैसे कमाने के लिए बेहतरीन ऐप्स

आजकल आईपीएल IPL जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट का बहुत ही बड़ा प्रचलन है। इस टूर्नामेंट के मैच देखने के बहुत से फैंस होते हैं, जो घर बैठे भी इ...